11 February 2025

छात्रवृत्ति योजनाओं का वितरण समयबद्ध करें : नरेंद्र कश्यप


लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने निर्देश दिए हैं कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखते हुए धनराशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में अंतरित की जाए। उन्होंने ये निर्देश सोमवार को सचिवालय स्थित कक्ष में कक्षा 9 व 10 और दशमोत्तर कक्षा 11-12 की छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिए।


ये भी पढ़ें - शिक्षकों का जीपीएफ अपलोड करने के निर्देश

ये भी पढ़ें - केरल: स्कूलों के लिए बनेगा एआई इंजन

ये भी पढ़ें - आयकर विधेयक अगले हफ्ते लोकसभा में आने के आसार

मंत्री ने निर्देश दिया कि निर्गत समय सारिणी के अनुसार सभी स्तरों पर कार्यवाही समयबद्ध रूप से सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि कक्षा 9-10 के लिए 12,30,819 छात्रों ने आवेदन किया है, जिनमें से 10,11,871 छात्रों के आवेदन स्वीकृत हुए।