यूपी बोर्ड : नाम-जेंडर में संशोधन को फिर मौका

 

लखनऊ, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर आ गईं तब जाकर माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को बोर्ड के परीक्षार्थियों के पंजीकरण में हुई अशुद्धियों की सुध आई है।


ये भी पढ़ें - यूपीएससी : 18 तक आवेदन तारीख बढ़ी

ये भी पढ़ें - पहली शादी कायम फिर भी दूसरा पति देगा गुजारा भत्ता

ये भी पढ़ें - यूपी में 11000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियाँ, देखें वैकेंसी और योग्यता

फिलहाल, प्रदेश के नौ जिलों के विद्यार्थियों के पंजीकरण में कई बड़ी अशुद्धियों की जानकारी सामने आई है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर बरेली, बदायूं, व पीलीभीत के बीएसए को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिले में सभी पंजीकरण की जांच करा लें। इस संबंध में विधान परिषद सदस्य डा. हरी सिंह ढ़िल्लो, श्रीचंद शर्मा और उमेश द्विवेदी समेत कई अन्य ने विभाग और बोर्ड को शिकायतें भेजी है। दोनों स्तरों पर मिली दर्जनों शिकायतों के बाद विभाग और बोर्ड की आंखें खुली।


विभाग और बोर्ड ने पंजीकरण की अशुद्धियों को दुरुस्त करने के लिए तत्काल सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को समयबद्ध तरीके से अशुद्धियां दूर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

किसी छात्र को स्त्रत्त्ीलिंग तो किसी के नाम की गलती


छात्र-छात्राओं के नाम से लेकर जेंडर तक में अशुद्धियां पाई गई हैं। कई छात्र-छात्राओं नाम में वर्तनी की अशुद्धियां हैं तो किसी में अंग्रेजी और हिन्दी के नाम में अंतर है। कुछ के विषय तक सही नहीं दिए गए हैं। छात्र को स्त्रित्त्लिंग में तो कई छात्राओं को पुलिंग के रूप में अंकित कर दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि 11 फरवरी तक अनिवार्य रूप से छात्र-छात्राओं के पंजीकरण संबंधी सभी अशुद्धियों को दूर कर तत्काल माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से विभाग और बोर्ड को भेजें।