11 February 2025

कर्मी अधिक वेतन पर वसूली का सहमति पत्र देंगे ...तो होगी अफसरों पर दण्डात्मक कार्रवाई

 

कर्मी अधिक वेतन पर वसूली का सहमति पत्र देंगे

लखनऊ,  यूपी सरकार राज्य कर्मचारियों को त्रुटिवश ज्यादा वेतन मिल जाने पर वसूली के लिए अब उनसे पहले से ही सहमति पत्र लेगी। इस सहमति पत्र के आधार पर अधिक जारी हो गए वेतन की राशि वसूल होगी। वित्त विभाग ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से एक विस्तृत शासनादेश जारी किया है। अभी तक सहमति की पत्र की अनिवार्यता न होने के कारण वसूली में दिक्कते आने लगी और विभागीय मुकदमेबाजी शुरू हो गई।


ये भी पढ़ें - कहीं पांच बच्चों को तीन, कहीं 72 बच्चों को पढ़ा रहे आठ अध्यापक

ये भी पढ़ें - परिषदीय स्कूलों से गायब मिले 53 शिक्षक, बीएसए ने जारी किए नोटिस

ये भी पढ़ें - अप्रैल में मिडिल क्लास के लिए खुशखबरी, जानिए कैसे होगी पैसों की बचत

अब सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि अगर अधिक वेतन मिल जाने पर अतिरिक्त धनराशि की वसूली के लिए गए संबंधित कार्मिक को एक सहमति पत्र देना होगा। इसमें प्रावधान है कि अगर त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण के चलते देयता से अधिक भुगतान हो गया है तो संबंधित कार्मिक के देयकों से वसूली समायोजन सुनिश्चित होगा।


2016 से अब तक जिन कर्मचारियों ने सहमति पत्र नहीं दिया है, उनसे अब सहमति लेना अनिवार्य किया गया। इस सहमति पत्र को कार्मिक की सेवा पुस्तिका में लगा दिया जाएगा।

...तो होगी अफसरों पर दण्डात्मक कार्रवाई


सहमति पत्र सेवा पुस्तिका में संलग्न होते हुए भी त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण, देयों के आगणन की जांच में कदाशयता सिद्ध होने पर विभागाध्यक्ष, आहरण वितरण अधिकारी, वित्त नियंत्रक, वित्त एवं लेखाधिकारी व संबंधित कार्मिक का उत्तरदायित्व होगा। अगर वसूली नहीं हो पाई तो उत्तरदायी अफसरों पर दण्डात्मक कार्रवाई होगी।