08 February 2025

यूपी बोर्ड ने भेजी डिबार शिक्षकों की सूची, बोर्ड परीक्षा के कार्यों से इन्हें रखा जाएगा दूर



प्रतापगढ़। डिबार केंद्र व्यवस्थापकों और प्रधानाचार्यों को यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी कार्यों से अलग रखा जाएगा। यदि ऐसे केंद्र व्यवस्थापक या प्रधानाचार्य परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक या सहायक केंद्र व्यवस्थापक के रूप में नियुक्त किए गए होंगे तो उनके स्थान पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।




यूपी बोर्ड ने जिले के एक कॉलेज, 12 केंद्र व्यवस्थापक और 14 प्रधानाचार्यों को डिबार कर दिया है। बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सूची भेजकर डिबार कॉलेज, केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य को बोर्ड परीक्षा से जुड़े कामों से अलग रखने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - सिपाही भर्ती : अभ्यर्थियों को दोहरी चेकिंग के बाद मिलेगा परीक्षा केंद्रों में प्रवेश

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने कहा, शिक्षक की प्रोबेशन अवधि वरिष्ठता में बाधक नहीं

ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड परीक्षा : गोंडा समेत 17 जिले अतिसंवेदनशील, होगी विशेष निगरानी,मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव गृह को जारी किया पत्र

डिबार किए गए केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्यों ने यूपी बोर्ड परीक्षा के कार्यों में लापरवाही व उत्तर पुस्तिकाओं का

सही रखरखाव नहीं किया था। जिसके चलते इन्हें 2025 की परीक्षा से दूरी बनाने के निर्देश बोर्ड ने दिए हैं।


जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक चंद्रिका प्रसाद पांडेय इंटरकॉलेज, गौहानी व श्याम सुंदर सिंह इंटर कॉलेज गजरिया पट्टी के केंद्र व्यवस्थापक को डिबार किया गया है।


जबकि बीडी मिश्र इंटर कॉलेज तारापुर, वीणा पाणि शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज, मालती इंटर कॉलेज, चंद्रशेखर मिश्र इंटर कॉलेज

लखनपुर, लाल बहादुर सिंह इंटर कॉलेज मंगरौरा, भगवत प्रसाद इंटर कॉलेज मंगरौरा, जागेश्वर यादव इंटर कॉलेज नेवारा पट्टी, मोना देवी इंटर कॉलेज, लीलावती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज, राजकन्या इंटर कॉलेज गोपालपुर के प्रधानचार्य को भी डिबार किया गया है।


साथ ही ठाकुर राम नारायन सिंह शिक्षा सदन इंटर कॉलेज सांगीपुर, श्यामपति इंटर कॉलेज सांगीपुर, राम नरेश इंटर कॉलेज रांकी सांगीपुर, स्वतंत्रता सेनानी बृजेश चंद्र इंटर कॉलेज, कैलाश सुभाष इंटर

कॉलेज, एसकेएस इंटर कॉलेज, कुंवर लाल बहादुर सिंह इंटर कॉलेज, सेठानी सुशीला गुप्ता इंटर कॉलेज, धर्मादेवी रामअंजोर मिश्र इंटर कॉलेज, कमला पति त्रिपाठी इंटर कॉलेज सिलौधी, केपी सिंह इंटर कॉलेज, जानकी देवी उमावि सांगीपुर, नरेंद्र बहादुर सिंह शिक्षा समिति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को डिबार किया गया है।


वहीं, देवमणि पांडेय इंटर कॉलेज भवानी गंज, बीआरबीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज कोडरा मादूपुर, शिवजी पब्लिक इंटर कॉलेज बिहार समेत अन्य 12 विद्यालयों के केंद्राध्यक्षों को डिबार किया गया है।



यूपी बोर्ड से प्राप्त सूची के अनुसार कॉलेज, केद्र

व्यवस्थापक और प्रधानाचार्यों को डिबार किया गया है। यह सभी शिक्षक व प्रधानाचार्य को बोर्ड परीक्षा के कार्यों से अलग रखा जाएगा। इनके स्थान पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा।

ओमकार राणा, जिला विद्यालय

निरीक्षक