23 February 2025

बोर्ड परीक्षा : प्रवेश पत्र में बदल गई छात्रों की पहचान, विषय भी बदले

 लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जारी प्रवेशपत्र में कई खामियां सामने आ रही हैं। प्रवेशपत्र में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कई विद्यार्थियों के विषय और पहचान ही बदल दिए गए हैं। छात्र परेशान होकर विद्यालय पहुंच रहे हैं तो विद्यालयों के प्रबंधक डीआईओएस कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं।



शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के स्कूलों के करीब 150 बच्चों के प्रवेश पत्र पर गलत विषय दर्ज हुए हैं। यह हाल तब है, जब बोर्ड ने 15 फरवरी तक सुधार का मौका दिया था, मगर स्कूल प्रबंधकों ने तब कोई पहल नहीं की।


बोर्ड ने माना स्कूलों की लापरवाही, आगे ऐसा हुआ तो जाएगी मान्यता: बोर्ड ने इस बार त्रुटि सुधार का मौका दिया है, लेकिन दोबारा मौका नहीं मिलेगा। स्कूल प्रबंधकों को चेतावनी भी दी गई है। कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन में जो डाटा अपलोड किया गया, वही प्रवेश पत्र पर लिखकर आया है। ये जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधकों की है। अगले साल से ऐसा हुआ तो मान्यता रद कर दी जाएगी। (संवाद)


इनकी बदल गई पहचान


कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं, जिनकी पहचान ही बदल दी गई है। इंटर के छात्र अनुज पांडेय के प्रवेश पत्र में नाम अनुजा पांडेय कर दिया गया है। इसी तरह से अवनी की जगह अश्वनी, मोहित की जगह नाम बदलकर रोहित कर दिया गया है।


■ इन स्कूलों के भी विद्यार्थी परेशान :

लखनऊ इंटर कॉलेज बीकेटी, डेफोडिल्स इंटर कॉलेज, महात्मा मेमोरियल स्कूल, लखनऊ कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, इरम कान्वेंट इंटर कॉलेज, श्यामचंद्र इंटर कॉलेज।


बोर्ड से जानकारी ली गई है। जो डाटा स्कूलों की ओर से अपलोड किया गया, वही प्रवेश पत्र पर लिखकर आया है। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए स्कूलों की जिम्मेदारी है कि सही जानकारी अपलोड करें। फिर भी जिन स्कूलों के बच्चों के जेंडर या विषय बदल गए हैं, उनका प्रमाण पत्र सहित 15 फरवरी तक ब्योरा मांगा गया था, लेकिन स्कूलों ने लापरवाही की है। छात्रहित को देखते हुए जो सूचना प्राप्त हुई, वह बोर्ड को भेजा जाएगा, बोर्ड अपना निर्णय लेगा। -राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक




रजिस्ट्रेशन अर्थशास्त्र में, आ गया गणित विषय

रेडियंट पब्लिक हॉयर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं के छात्र विकास निषाद वाणिज्य वर्ग के छात्र हैं। परीक्षा में उन्हें अर्थशास्त्र का पेपर देना है। परीक्षा फॉर्म में उन्होंने यही विषय भरा भी था, लेकिन प्रवेश पत्र पर गणित विषय लिखकर आया है। इससे विकास अब परेशान हैं और सुधार की मांग की है।


पूरे-पूरे विषय ही बदल गए

यूपीबीएस कॉन्वेंट कॉलेज के छात्र प्रियांशु कुमार इंटरमीडिएट के छात्र हैं। उनके विषय हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, शिक्षाशास्त्र व समाजशास्त्र हैं, मगर प्रवेशपत्र पर उनके ये सभी विषय बदलकर सामान्य हिंदी, अर्थशास्त्र, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन कर दिए गए हैं।

भरा था गृह विज्ञान, हो गया गणित

केस: 3

ब्राइट सन पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता ने आवेदन करते समय फॉर्म में गृह विज्ञान भरा था, लेकिन प्रवेश पत्र पर गणित लिखकर आ गया है।