सम्भल:
सात वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी शिक्षक पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बाबू राम गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें कहा था कि उसकी बेटी कक्षा तीन की छात्रा है। मंगलवार को वह घर के सामने खेल रही थी। तभी ट्यूशन पढ़ाने वाला युवक मोनू पीड़ित के घर के पास से गुजर रहा था। उसने बच्ची को अकेला पाकर उसे गोद में उठा लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। बेटी के रोने पर शिक्षक मौके से भाग निकला। घर पहुंचकर बालिका ने परिजनों को आपबीती बताई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की आरोपी को बुधवार को गांव उधरनपुर अजमत नगर के पास बने पुल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसका जेल भेज दिया गया।