प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को दोबारा नए सिरे से आवेदन वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव मनोज कुमार की ओर से जारी सूचना के अनुसार पंजीकरण 23 मई से 12 जून तक होंगे और ऑनलाइन शुल्क 24 मई से 13 जून तक जमा होंगे।
आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि 14 जून की शाम पांच बजे है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। इसमें बीएड के 107 पदों भी शामिल थे। इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 थी। विज्ञापन जारी होने के बाद अंजू व दो अन्य की ओर से दायर याचिका में नौ दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड की अर्हता एनसीईटी मानकों के अनुरूप न होने के कारण इसे रद्द करते हुए पुनः विज्ञापित करने का आदेश दिया था।
उसके बाद उच्चतर आयोग का विलय नए आयोग में हो गया। नवगठित आयोग ने शेष विषयों के 910 पदों पर 16 और 17 अप्रैल को लिखित परीक्षा कराई थी लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के लिए नए सिरे से आवेदन नहीं लिया जा सका था जो शुक्रवार से शुरू हुआ। आयोग ने साफ किया है कि 107 पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास विज्ञापन संख्या 51 के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तक एनसीईटी मानक के अनुरूप योग्यता थी।
छह घंटे बैठे रहे अभ्यर्थी, नहीं मिला कोई अफसर
----फोटो है----
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी के लिए 17 अप्रैल को आयोजित परीक्षा की जारी उत्तरकुंजी में विसंगतियों के चलते दर्ज़ कराई गई आपत्तियों के साक्ष्य को लेकर अभ्यर्थी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर दोबारा ज्ञापन देने गए थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सुबह 11 से शाम पांच बजे तक छह घंटे आयोग के मुख्य द्वार पर बैठे रहे लेकिन कोई जिम्मेदार पदाधिकारी मिलने को तैयार नहीं हुआ। अंत में कार्यालय में ज्ञापन देकर लौट गए। अभ्यर्थियों ने इस मामले में अब हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है।