24 May 2025

44 स्कूलों की हुई जांच, सिर्फ एक में मिले प्रशिक्षित शिक्षक

 

  

मिर्जापुर। निजी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों की तीन दिनों से जांच की जा रही है। 44 विद्यालयों की जांच में सिर्फ एक में प्रशिक्षित शिक्षक पाए गए। बाकी स्कूलों अप्रशिक्षित शिक्षकाें से पढ़ाई कराई जा रही। इन विद्यालय संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। 






बेसिक शिक्षा विभाग निर्धारित पाठ्क्रम और पाठ्यपुस्तकों के अनुरूप पढ़ाई और शिक्षकों की अर्हता की जांच कराई जा रही है। 41 बिंदु के प्रारूप पर खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों की संयुक्त टीम जांच कर रही है। तीन दिन में 44 विद्यालयों की की गई। इनमें से केवल तीन विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकों के माध्यम से पठन-पाठन की जानकारी मिली। 




तीन विद्यालयों में आंशिक रूप से एनसीईआरटी की पुस्तकों से पठन-पाठन पाया गया। शेष विद्यालयों में एनसीईआरटी की कोई पुस्तक नहीं मिली। वहीं, मात्र एक विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षक मिले। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि संबंधित विद्यालयों को नोटिस जारी किया जा रहा है।