24 May 2025

डिप्टी एसपी रैंक के 27 पीपीएस अफसरों का तबादला

 

लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने शुक्रवार को डिप्टी एसपी रैंक के 27 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। सुरक्षा मुख्यालय में तैनात अंकित कुमार प्रथम को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात अशोक कुमार सिंह चतुर्थ को मुरादाबाद भेजा गया है।



देवेंद्र सिंह प्रथम को कानपुर देहात से पीटीएस सुल्तानपुर, अमित कुमार पांडेय को वाराणसी कमिश्नरेट से पीटीएस जालौन, नईम खान मंसूरी को रेलवे झांसी से विजिलेंस, गणेश कुमार को संभल से आरटीसी चुनार, संत प्रसाद उपाध्याय को मुजफ्फरनगर से प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट, अवनीश कुमार गौतम को पीटीएस गोरखपुर से 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, अभिषेक प्रताप अजेय को कुशीनगर से कन्नौज और एडीजी जोन लखनऊ के स्टाफ अफसर राकेश कुमार सिंह को कुशीनगर भेजा गया है।


इसी तरह आशुतोष मिश्रा को अयोध्या से प्रतापगढ़, उदय प्रताप सिंह प्रथम को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट से 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, अरुण कुमार राय प्रथम को फिंगर प्रिंट ब्यूरो से झांसी, सुरेंद्र नाथ यादव को पीटीसी मुरादाबाद से एडीजी जोन लखनऊ के स्टाफ अफसर, अमित चौरसिया को शाहजहांपुर से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, नरेश कुमार को भदोही से गाजियाबाद में मंडलाधिकारी के


पद पर भेजा गया है।


अमित प्रताप सिंह को नोएडा कमिश्नरेट से एएनटीएफ मुख्यालय, मनोज कुमार सिंह को कन्नौज से संभल, सिंह दीपशिखा अहिबरन को 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा से 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा, सोहराब आलम को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर से रेलवे झांसी भेजा गया है।


सौरभ कुमार वर्मा को गोंडा से कानपुर देहात, आदित्य कुमार गौतम को देवरिया से 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, कर्ण सिंह यादव को पीटीएस सुल्तानपुर से 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, अंबुजा त्रिवेदी को बांदा से अभिसूचना मुख्यालय, अंकित कुमार द्वितीय को मुरादाबाद से सीआईडी मुख्यालय, गौरव कुमार त्रिपाठी को गोरखपुर से मुरादाबाद और कमलेश कुमार को कन्नौज से अलीगढ़ भेजा गया है।