24 May 2025

मदरसा बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

लखनऊ। मदरसा बोर्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओपी राजभर, राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने इनकी घोषणा की। 



मुंशी/मौलवी में 87.66% अभ्यर्थी सफल रहे, आलिम में 94.62% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मुंशी/मौलवी में अमेठी के मो. आकिब, आलिम में मुरादाबाद के फुरकान अली टॉपर हैं