लखनऊ। मदरसा बोर्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओपी राजभर, राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने इनकी घोषणा की।
मुंशी/मौलवी में 87.66% अभ्यर्थी सफल रहे, आलिम में 94.62% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मुंशी/मौलवी में अमेठी के मो. आकिब, आलिम में मुरादाबाद के फुरकान अली टॉपर हैं