07 July 2025

112 शिक्षकों ने दिया साक्षात्कार, 45 बने एआरपी

 

बहराइच, । बेसिक

विभाग में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बनने के लिए दिए गए साक्षात्कार में 45 शिक्षक ही सफल हो पाए हैं। इन शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। अब एआरपी का दर्जा पाने वाले शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में पहुंचकर शिक्षकों को पांच विषयों में बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ाने का तरीका सुझाएंगे। खुद भी दो घंटे तक कक्ष में पढ़ाई कराकर बच्चों को

उत्साहवर्धन भी करेंगे। चयनित शिक्षकों को दो दिनों में कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।



बेसिक स्कूलों में गणित, हिंदी, विज्ञान, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषयों को रोचक तरीके से बच्चों को पढ़ाने के लिए इन विषयों में मजबूत पकड़ रखने वाले शिक्षकों को एआरपी पर चयन कर सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए संबंधित विषयों के शिक्षकों की ओर से ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। डायट की देखरेख में लिखित परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले शिक्षक


अभ्यर्थियों का तीन दिन पहले सीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने साक्षात्कार लिया था। यह साक्षात्कार 10 नंबर का रहा। जिसके परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें पांच विषयों में पांच से अधिक शिक्षिकों का एआरपी पर चयन किा गया है। इनकी संख्या 45 है। यानि लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 67 अभ्यर्थी एआरपी के साक्षात्कार में असफल घोषित किए गए हैं।