07 July 2025

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा श्रावस्ती द्वारा माननीय सांसद श्री राम शिरोमणि वर्मा जी को विद्यालयों के मर्जर के विरुद्ध ज्ञापन प्रेषित किया गया। जो निम्नवत है।

 

╭•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅


_*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष विनय पांडेय जी के नेतृत्व में आज दिनांक 7 जुलाई 2025 को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा श्रावस्ती द्वारा माननीय सांसद श्री राम शिरोमणि वर्मा जी को विद्यालयों के मर्जर के विरुद्ध ज्ञापन प्रेषित किया गया। जो निम्नवत है।*_


_सेवा में,_


*माननीय सांसद महोदय 58 लोकसभा श्रावस्ती*


_आदरणीय महोदय,_


_*आपको सादर अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बन्द किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिये गये हैं। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहाँ छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी, वहीं हजारों रसोईयों की सेवा समाप्त हो जायेगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधान / विद्यालय प्रबन्ध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय बन्द करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बन्द करके नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़, हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोईयों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय की कल्पना नहीं की जा सकती है।*_


_*उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 30 जून, 2025 को प्रदेश के 822 ब्लॉकों में संघ पदाधिकारियों, बन्द किये जाने वाले विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक में इस निर्णय के विरूद्ध जबरदस्त रोष देखने को मिला। बैठकों में उपस्थित शिक्षक एवं जन समुदाय ने एक स्वर से इस निर्णय का विरोध करने का प्रस्ताव पारित किया है।*_


_*अतः आपसे सादर अनुरोध है कि उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों को पेयरिंग किये जाने तथा 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित करने सम्बन्धी उ०प्र०शासन के आदेश को निरस्त करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र०सरकार से संस्तुति करने का कष्ट करें।*_


*इस अवसर पर सत्य प्रकाश वर्मा, उत्तम कुमार चौधरी,महेश चौधरी,संजय सिंह,सुरेश तिवारी,अभय कुमार, प्राणवेंद्र यादव,राकेश चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, युगुल किशोर,शिव शंकर गौतम अनवर खान सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।*



 *जय शिक्षक, जय भारत* 


*विनय पांडेय (जिला अध्यक्ष)*

*सत्य प्रकाश वर्मा (जिला मंत्री)*

*वीरेंद्र प्रताप सिंह (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष)* 

*सुनील दत्त शुक्ला (जिला कोषाध्यक्ष)*

*अंकित श्रीवास्तव (संयुक्त मंत्री)*

*हरीश कुमार (जिला उपाध्यक्ष)*


_*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रा


वस्ती*_

╰•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅