13 July 2025

प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र बांटे

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में शनिवार को कहा कि भारत के युवाओं की ताकत इसकी सबसे बड़ी पूंजी और देश के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं। एक डेमोग्राफी, दूसरा लोकतंत्र। प्रधानमंत्री 51000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद कार्यक्रम वर्चुअल रूप से संबोधित कर रहे थे।



मोदी ने पांच देशों के हालिया दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि अब पूरी दुनिया भारत की जनसांख्यिकी और लोकतंत्र की ताकत को पहचान रही है। उनके विदेश दौरे के दौरान जितने भी समझौते हुए हैं, उनसे देश और विदेश दोनों जगह भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है। कहा कि रक्षा, फार्मा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, दुर्लभ खनिज जैसे क्षेत्रों में हुए समझौतों से भारत को आने वाले दिनों में बहुत बड़ा फायदा होगा।


मोदी ने कहा कि ये योजनाएं न केवल भारत की वैश्विक आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगी बल्कि विनिर्माण और सेवा दोनों क्षेत्रों में युवाओं के लिए सार्थक अवसर भी सृजित करेंगी।


मोदी ने ‘इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन’ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि बीते दशक में भारत के 90 करोड़ से अधिक नागरिकों को वेलफेयर स्कीम्स के दायरे में लाया गया है। गिनी सूचकांक के आधार पर भारत सर्वोच्च समानता वाले देशों में से एक है। मोदी ने ‘एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम’ का जिक्र करते हुए कहा, सरकार रोजगार के अवसर सृजित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी शुरू करने वाले लोगों को 15,000 रुपये दिए जाएंगे।


नई दिल्ली से शनिवार को युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ● प्रेट्र


दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले


पीएम ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का जिक्र करते हुए कहा कि अगर रोजगार और आय के स्रोत नहीं होते तो ऐसा नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि इन गरीब लोगों का जीवन पहले बेहद कठिन था, लेकिन अब इतने सशक्त हो गए कि गरीबी को हरा दिया।


बीते 11 सालों में हर क्षेत्र में प्रगति हुई


मोदी ने सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार सृजन को लेकर सरकार की योजनाओं पर जोर देते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। गरीबों के लिए चार करोड़ से अधिक घर बनाना, 10 करोड़ से ज्यादा एलपीजी के नए कनेक्शन वितरित करना या सोलर पैनल लगाना।


‘प्रधानमंत्री ने युवाओं को सभी क्षेत्रों में अवसर दिए’

मुंबई। केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को लेकर दृष्टिकोण को दर्शाने के लिए एक टेलीविजन की मशहूर पंक्ति ‘पड़ोसी की ईर्ष्या, मालिक का गौरव’ का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं के लिए सभी क्षेत्रों में अवसरों के द्वार खोले हैं।


मोदी भारत को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करने और प्रशंसित बनाने के लिए दृढ़ हैं।


मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स विश्व धरोहर सूची में

मोदी ने ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इससे हर भारतीय प्रफुल्लित है। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में शनिवार को कहा जब हम गौरवशाली मराठा साम्राज्य की बात करते हैं तो हम इसे सुशासन, सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक गौरव व सामाजिक कल्याण पर जोर से जोड़ते हैं।


विनिर्माण को बढ़ावा देने का असर दिखने लगा

मोदी ने कहा कि विनिर्माण को बढ़ावा देने पर उनकी सरकार का ध्यान रंग लाया है। 11 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पांच गुना से अधिक बढ़ गया है।’ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद रक्षा विनिर्माण पर गर्व से चर्चा हो रही है। रक्षा उत्पादन 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।