13 July 2025

चार्ज देने पहुंचीं शिक्षिका से अभद्रता



सिंहपुर (अमेठी)। प्राथमिक विद्यालय चिलौली प्रथम में तैनात शिक्षिका प्रीती त्रिपाठी को स्थानांतरित तैनाती के तहत प्राथमिक विद्यालय जयलाल दुबे का पुरवा भेजा गया है। चार्ज देने के दौरान उनके साथ असहयोग और अभद्रता का मामला सामने आया है।



प्रीती त्रिपाठी ने बताया कि वह शनिवार को विद्यालय में सहायक अध्यापिका सुमन यादव को कार्यभार सौंपने पहुंचीं थीं लेकिन उन्होंने चार्ज लेने से इन्कार कर दिया और अपमानजनक व्यवहार किया। प्रीती का कहना है कि बीईओ का स्थानांतरण आदेश स्पष्ट था फिर भी उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया। बीईओ हरिओम तिवारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित सहायक अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (