04 August 2025

समस्त प्रधानाध्यापक, आज दिनांक 03.08.2025 को VC में महानिदेशक स्कूल शिक्षा महोदया द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए हैं -

 

समस्त प्रधानाध्यापक,

     आज दिनांक 03.08.2025 को VC में महानिदेशक स्कूल शिक्षा महोदया द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए हैं -

➡️ UDISE पर स्टूडेंट प्रोग्रेशन कल दिनांक 4.8.2025 को अनिवार्य रूप से पूर्ण करें.

➡️ दिनांक 05.08.2025 तक प्रेरणा पोर्टल पर स्टॉक रजिस्टर पूर्ण करें.

➡️ प्रेरणा पोर्टल पर mdm पंजिका प्रतिदिन पूर्ण करें.

➡️ विद्यालय को उपलब्ध कराये गए टेबलेट का उपयोग पंजिकाओं को ऑनलाइन करने और डिज़िटल टीचिंग के लिए प्रतिदिन किया जाए. स्मार्ट टीवी का स्मार्ट क्लास के रूप समय सारिणी के अनुसार किया जाए.

➡️ शिक्षण कार्य समय सारिणी अनुसार ही किया जाए. उसका विचलन कदापि न किया जाए. घंटी का प्रयोग किया जाए.

➡️ छात्र उपस्थिति अनिवार्य रूप से 75 के ऊपर हो. फर्जी उपस्थिति भरने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी. माह जुलाई में जिन विद्यालयों की औसत छात्र उपस्थिति 60% से कम थी उनके प्रधानाध्यापक दिनांक 5.8.2025 तक अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं. 

➡️ जर्ज़र कक्षाकक्ष में छात्रों को कदापि न बैठाया जाए. ऐसे कक्ष पूर्णरूप से बंद कर दिए जाए और इस पर पेंट से मोटे अक्षर में निष्प्रयोज्य और जर्ज़र भवन/ कक्ष लिखवा दिया जाए.

➡️ यदि विद्यालय के समस्त कक्षाकक्ष जर्ज़र और निष्प्रयोज्य हैं तो ऐसे विद्यालय निकटतम अन्य विद्यालय या अन्य सरकारी भवन में संचालित किया जाए. इस सम्बन्ध का प्रस्ताव smc और ग्राम प्रधान से लेकर मुझसे अनुमति प्राप्ति कर लिया जाए. 

➡️ सप्ताह के प्रत्येक बुधवार (बुधवार को अवकाश की स्थिति में अगले विद्यालय दिवस में) को निपुण असेसमेंट डे रखा जाए और सभी छात्रों का असेसमेंट किया जाए.

➡️ प्रधानाध्यापक/ शिक्षक विद्यालय समय में अनधिकृत व्यक्ति को विद्यालय में प्रवेश न करने दें.

➡️ जर्ज़र भवन के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक या कोई शिक्षक कोई बयान जारी न करें. इस सम्बन्ध में केवल BSA और BEO ही बयान दे सकते हैं.

➡️ MDM की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए. विद्यालय से प्राप्त फोटो के अनुसार कुछ विद्यालयों में MDM की गुणवत्ता अत्यंत ख़राब रहती है. ऐसे प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.

➡️ DBT हेतु छात्रों को वेरीफाई करते हुए अग्रसारित करना सुनिश्चित करें. सभी not seeded अकाउंट को दो दिन में seed करवाएं जाए.

➡️ कोई भी छात्र आधार विहीन नहीं होना चाहिए. आधार विहीन छात्रों और जन्म प्रमाण पत्र विहीन छात्रों का जन्म प्रमाण पत्र आवेदन अगले तीन दिन में जमा करना सुनिश्चित करें.

दिनांक- 03/08/2025