04 August 2025

बीएसए कार्यालय में गिरा प्लास्टर, टला हादसा

 



शाहजहांपुर,। बीएसए कार्यालय के ऊपर बने वित्त एवं लेखा कार्यालय का लिंटर का प्लास्टर शुक्रवार देर शाम अचानक नीचे गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार्यालय में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। लिंटर का प्लास्टर गिरने से सरिया दिखने लगा था। इससे फॉल्स सीलिंग और अन्य सजावटी हिस्से भी टूटकर बिखर गए। जानकारी के अनुसार यह लिंटर काफी समय से जर्जर था, लेकिन नीचे से सजावट के कारण उसकी हालत दिखाई नहीं देती थी। कर्मचारियों

ने बताया कि लिंटर की सरिया में जंग लग चुकी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।