04 August 2025

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए साक्षात्कार आज

लखनऊ : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयन प्रक्रिया का अहम चरण सोमवार को है। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के साक्षात्कार राजधानी में पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में सुबह 10 बजे से होंगे। इस चरण में जिलों से चयनित शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। कई शिक्षक रविवार देर शाम ही लखनऊ पहुंच गए, ताकि समय से पहले पहुंचकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकें।


इस साक्षात्कार में लखनऊ, बस्ती, बदायूं, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, बलरामपुर, बरेली, अम्बेडकरनगर, बांदा, बाराबंकी, गाजियाबाद, गाजीपुर, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महराजगंज, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संत कबीर नगर, उन्नाव, वाराणसी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और सुल्तानपुर जिलों के शिक्षक भाग लेंगे।


साक्षात्कार के दौरान शिक्षकों को अपनी शिक्षण विधियों, नवाचारों और विद्यालय में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का प्रस्तुतीकरण करना होगा। उधर, समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भी इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया में 11 अगस्त तक प्रदेशभर के 265 बेसिक शिक्षकों का साक्षात्कार होगा। इनमें से हर जिले से एक-एक शिक्षक को चयनित किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को पांच सितंबर को पुरस्कार दिया जाएगा।