श्रावण मास के सोमवार को कांवड़ यात्रा के चलते जिले में जगह-जगह जाम व भीड़भाड़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने सम्भल जनपद के सभी स्कूलों में 2 अगस्त (शनिवार) और 4 अगस्त (सोमवार) को अवकाश घोषित किया है।
यह आदेश माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, सीबीएसई समेत सभी बोर्डों के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के राजकीय, परिषदीय, वित्तविहीन और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन दिनों कांवड़ियों की भारी भीड़ के कारण मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे शांति भंग होने और दुर्घटना की संभावना रहती है।