15 August 2025

अटल स्कूलों को दिया 100 प्रतिशत रिजल्ट का लक्ष्य

 अटल स्कूलों को दिया 100 प्रतिशत रिजल्ट का लक्ष्य

लखनऊ,  प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों के 2300 से अधिक छात्र इस साल पहली बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। राज्य सरकार ने इन सभी के लिए 100 प्रतिशत परिणाम का लक्ष्य तय किया है। इस संबंध में गुरुवार को लखनऊ स्थित बापू भवन में सभी प्रधानाचार्यों की विशेष तैयारी बैठक हुई। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी अटल स्कूलों की तैयारियों की समीक्षा की गई।


ये भी पढ़ें - नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती हेतु यदि जगह खाली होती है तो अधियाचन भेजिए आयोग के माध्यम से हम नई भर्ती करवाएंगे माननीय मुख्यमंत्री योगी महराज का बयान💥💯✅

ये भी पढ़ें - वर्तमान में 22 छात्रों पर एक शिक्षक की व्यवस्था है। यदि कमी पड़ी तो शिक्षा विभाग नई भर्ती करेगा: CM योगी

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि विद्यालयों के प्रदर्शन अंतर का बिंदुवार विश्लेषण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जाए। औसत और कमजोर छात्रों के लिए लक्ष्य आधारित माइक्रो प्लानिंग अपनाने की सिफारिश भी की गई। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय श्रमिक वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा का नया प्रकाश बन चुके हैं और बोर्ड परीक्षा परिणाम देश के लिए एक मिसाल होना चाहिए। मंत्री ने 15 अगस्त पर सभी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और अभिभावक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक का समापन “कोई भी बच्चा पीछे नहीं रह जाए” के संकल्प के साथ हुआ।

हर स्कूल से रखें टॉपर सूची का लक्ष्य: सुंदरम

प्रमुख सचिव डा. एमके शन्मुगा सुंदरम ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में पिछले पांच वर्षों के सीबीएसई प्रश्नपत्र हल कराए जाएं। कमजोर छात्रों के लिए नियमित रेमेडियल कक्षाएं हों। प्रत्येक शिक्षक छोटे समूह का मेंटॉर बने, दिसंबर से रिवीजन टेस्ट शुरू हों और माह में दो बार ऑब्जेक्टिव टेस्ट कराए जाएं। साथ ही प्रत्येक विद्यालय से चार से पांच छात्र राज्य या सीबीएसई टॉपर सूची में लाने का लक्ष्य रखा गया।


बैठक में जुलाई में आयोजित मॉक टेस्ट-2 के परिणामों का विश्लेषण किया गया, जिसमें मेरठ विद्यालय ने 98 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। मेरठ की प्रधानाचार्य अमर कौर ने बताया कि पीयर लर्निंग ग्रुप के जरिए छात्रों की तैयारी को मजबूती दी जा रही है। पूजा यादव, कुणाल सिल्कू, महेश पांडेय, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, माधवेन्द्र प्रताप सिंह और उप सचिव नीकी नैंसी मौजूद रहे।


● श्रम मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा, कोई भी बच्चा पीछे न रह जाए का किया आह्वान