15 August 2025

विलय के बाद खाली परिषदीय स्कूलों में आंगनबाड़ी व बाल वाटिका का संचालन, स्वतंत्रता दिवस पर होगा विशेष आयोजन

 सुलतानपुर: खाली पड़े परिषदीय स्कूलों में अब चलेगी आंगनबाड़ी व बाल वाटिका, 15 अगस्त को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम



सुलतानपुर। परिषदीय विद्यालयों के विलय के बाद खाली हुए स्कूल भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट कर दिए गए हैं, जबकि कुछ भवनों में यह प्रक्रिया जारी है। इन विद्यालयों में बाल वाटिका भी सजाई जाएगी।


राज्य स्तर से आने वाली टीम 15 अगस्त को ऐसे सभी बंद पड़े स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने सभी एआरपी, प्रधानाध्यापकों और शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को इन कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - स्कूलों के विलय के बाद होगा ये बदलाव, बेसिक शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में क्या-क्या बताया?

ये भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालयों में संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित करने के संबंध में

जिले में अपर्याप्त छात्र संख्या और संसाधनों के कारण 50 परिषदीय विद्यालयों की “पेयरिंग” नजदीकी स्कूलों से की गई है, जिससे पठन-पाठन सुचारू रूप से जारी रहे। पेयरिंग के बाद रिक्त भवनों में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी और बाल वाटिकाएं संचालित हो रही हैं या उन्हें यहां शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।


15 अगस्त 2025 को इन भवनों में आंगनबाड़ी और बाल वाटिका के बच्चों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों के साथ उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय असवा धनीपुर (विकास क्षेत्र भर्दैया) के रिक्त भवन में भी बाल वाटिका संचालित करते हुए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम करेगी। इस मौके पर देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।


बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोई भी विद्यालय बंद नहीं रहेगा। विलय किए गए स्कूलों में पहले की तरह सभी संसाधन उपलब्ध रहेंगे और प्री-प्राइमरी की पढ़ाई बेहतर ढंग से चलेगी। उन्होंने शिक्षकों से नामांकन बढ़ाने और पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान देने की अपील की।