15 August 2025

सिर्फ छह जिलों ने भेजा टीजीटी पीजीटी के रिक्त पदों का विवरण


प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी 75 जिलों से अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के रिक्त पदों का विवरण मांगा था लेकिन छह जिला विद्यालय निरीक्षकों ने ही उपलब्ध कराया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए थे कि टीजीटी, पीजीटी, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के रिक्त पदों का विवरण पांच अगस्त तक निदेशालय को उपलब्ध करा दिया और इस विवरण में मार्च-2026 तक संभावित रिक्तियों को भी शामिल किया जाए।


ये भी पढ़ें - BLO ड्यूटी न रिसीव करने वाले 45 शिक्षको का वेतन रूका

ये भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन में बच्चों के लिये मीठा एवं रूचिकर भोजन यथा-लड्डू, हलवा, खीर आदि वितरित कराये जाने के भी निर्देश

निदेशालय के माध्यम से रिक्त पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजा जाना है ताकि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके। सात अगस्त को ऑनलाइन बैठक में रिक्त पदों का विवरण दोबारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके बावजूद 12 अगस्त तक निदेशालय को केवल छह जिलों चित्रकूट, बांदा, रामपुर, बरेली, शामली व मुजफ्फरनगर से ही वांछित सूचना उपलब्ध कराई जा सकी।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक बार फिर सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी नाराजगी व्यक्त की है। निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से रिक्त पदों का विवरण फिर मांगा है।