काटने के लिए कुत्ते ने दौड़ाया शिक्षक ने गोली मारी
प्रयागराज : एक कुत्ते ने शिक्षक को काटने के लिए दौड़ा लिया। इससे भयभीत शिक्षक ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। गोली लगने से कुत्ते की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके बगल खड़ी गाय जख्मी हो गई। इस घटना से स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। एक एनजीओ की ओर से शिक्षक के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दोनाली बंदूक बरामद कर ली है।
ये भी पढ़ें - BLO ड्यूटी न रिसीव करने वाले 45 शिक्षको का वेतन रूका
ओमकार सिंह प्रतापगढ़ स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। वह प्रयागराज में परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार रात जब वह अपने घर जा रहे थे तभी मुहल्ले में मौजूद एक कुत्ते ने काटने के लिए दौड़ा लिया। करीब पांच महीना पहले वही कुत्ता ओमकार सिंह को काट चुका था। शिक्षक ने घर से बंदूक लाकर फायरिंग कर दी। गोली लगने से जहां कुत्ते की मौत हो गई वहीं पास खड़ी एक गाय जख्मी हो गई।
रक्षा एनजीओ की वंशिका गुप्ता ने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराने और घायल गाय इलाज कराने की मांग करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पिता के नाम पर बंदूक है, जिसका लाइसेंस निरस्त करवाया जाएगा।