15 August 2025

अपने वेतन से स्कूल में सुविधाएं जुटा रहीं शिक्षिका


हापुड़ – सिम्भावली ब्लॉक के गांव न्याजपुर खैय्या स्थित कम्पोजिट विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका चारू शर्मा बच्चों की पढ़ाई और सुविधा को लेकर मिसाल कायम कर रही हैं। विद्यालय का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने देखा कि स्कूल की स्थिति संतोषजनक नहीं है और दूरदराज के इलाके में होने के कारण बच्चों का नियमित आना मुश्किल था।



बच्चों की समस्या को दूर करने के लिए चारू शर्मा ने अपने वेतन से एक ई-रिक्शा खरीदा, जो रोजाना विद्यार्थियों को घर से स्कूल और स्कूल से घर ले जाता है। इससे बच्चों के आने-जाने की परेशानी खत्म हो गई।


इसके अलावा, उन्होंने डिजिटल शिक्षा और बेहतर माहौल के लिए अपने वेतन से ही स्कूल में एलईडी, वाटर कूलर, सीसीटीवी कैमरे और अन्य आवश्यक उपकरण लगवाए। उनका कहना है कि इन सुविधाओं से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ी है और वे नियमित रूप से विद्यालय आने लगे हैं।


चारू शर्मा का यह प्रयास न केवल बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहन दे रहा है, बल्कि अन्य शिक्षकों और समाज के लिए भी प्रेरणा बन रहा है।

ये भी पढ़ें - उच्च प्राथमिक विद्यालय के विज्ञान विषय के शिक्षकों के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर द्वारा संचालित कम्प्यूटर विषय के प्रशिक्षण में प्रतिभाग के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - 15 अगस्त उपस्थिति प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें - SBI IMPS Charges : एसबीआई का बड़ा झटका, 25000 से ज्यादा के आईएमपीएस पर वसूलेगा चार्ज; जानें कब से लागू होगा नियम?