15 August 2025

शिक्षिका के गले से मंगलसूत्र छीनने का आरोपी गिरफ्तार

 



थाना हाईवे पुलिस व स्वाट टीम ने पालीखेडा चौराहे के समीप से बुधवार सुबह चेकिंग की। इस दौरान विगत दिनों शिक्षिका के गले से गोवर्धन रोड से छीना मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र सिंह, स्वाट प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल, उप निरीक्षक विक्रांत तौमर सुबह करीब 11 बजे पालीखेडा तिराहे के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस टीम ने बाइक सवार युवक को रोका। उसने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेर कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पकड़े युवक ने अपना नाम विष्णु निवासी गांव पीलूआ सादिकपुर, रिफाइनरी बताया।


पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से शिक्षका के गले से छीना सोने का मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। प्रभारी निरीक्षक हाइवे ने बताया कि आठ अगस्त को शिक्षिका महिला सुबह करीब सवा आठ बजे गोवर्धन रोड स्थित ज्ञानदीप शिक्षा भारती स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। गोवर्धन रोड पर रास्ते में स्कूल से पहले ही बाइक सवार बदमाश गले में झपट्टा मारकर मंगलसूत्र तोड़ कर भाग गये थे।