लखनऊ, । पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में चार दिन से धरना दे रहे शिक्षकों ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया।
ये भी पढ़ें - यूपी: विधायकों के वेतन में हुई 67 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी, मंत्रियों को होगा इतना फायदा; बढ़ाई गई पेंशन भी
ये भी पढ़ें - विधायकों-मंत्रियों के वेतन और भत्तों में भारी इजाफा, सुरेश खन्ना ने विधानसभा में किया ऐलान
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सात जून तक प्रबंधक से एनओसी लेने वाले शिक्षकों को ऑफ़लाइन स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के बैनर तले प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक ऑफलाइन स्थानातरण सूची जारी करने की मांग को लेकर 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे। बुधवार की शाम निदेशक के आश्वासन को ठुकराते हुए रात भर शिक्षक निदेशालय पर डटे रहे।
अगस्त के अंतिम हफ्ते में जारी होगी तबादला सूची
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने बताया कि मंत्री ने आश्वस्त किया है कि 20 अगस्त तक सूची तैयार कराके मुख्यमंत्री को अनुमति के लिए भेजा जाएगा। अनुमति मिलने के बाद अगस्त के अंतिम हफ्ते में स्थानांतरण आदेश जारी किया जाएगा। मंत्री के इसी आश्वसन के बाद संगठन ने धरना समापन की घोषणा की। इस मौके पर हरि प्रकाश यादव, सुरेश पासी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, बिजेंद्र कुमार, तीर्थ राज पटेल, बिरुजू सरोज, पवन यादव, कार्यकारिणी सदस्य बृजेश चौधरी, सुरेश सिंह, जयराम यादव, शत्रुघ्न कुमार, अजय कुमार, दिनेश द्विवेदी जी, शुभेदु शरण त्रिपाठी रहे।