08 August 2025

समायोजन के लिए आए 102 आवेदन किए निरस्त

 

मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की समायोजन प्रक्रिया निदेशक के निर्देश के बाद तेज हो गई है। जिले में आए 236 आवेदन में से 102 निरस्त कर दिए गए हैं। बीएसए ने 134 का सत्यापन कर सूची बेसिक शिक्षा परिषद को अग्रसारित कर दी है।

ये भी पढ़ें - बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - _आदेश पुराना लेकिन बहुत काम का है---

परिषदीय स्कूलों के एकीकरण के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने समायोजन के लिए आवेदन मांगे थे। जिले से कुल 236 आवेदन शिक्षकों के प्राप्त हुए। इनमें से 102 जांच में सही नहीं पाए गए। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों से कराई जांच के बाद 102 आवेदन निरस्त कर दिए। शेष 134 आवेदन सत्यापन के बाद बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अग्रसारित कर दिए गए। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि समायोजन की जनपद स्तर की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद शुक्रवार की शाम तक फाइनल सूची जारी कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों का एककीरण नहीं हुआ अधिकतर उन स्कूलों से आवेदन थे उन्हें निरस्त किया गया है।