08 August 2025

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा नवंबर या दिसंबर में कराने की हो रही तैयारी

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर या दिसंबर में कराने की तैयारी कर रहा है और अगले साल जुलाई में किसी एक विषय का अंतिम चयन परिणाम भी जारी कर सकता है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त को पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - 10 हजार शिक्षकों का होगा समायोजन

ये भी पढ़ें - पंजीकृत डाक की जगह लेगी स्पीड पोस्ट



आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक के 7,466 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 28 जुलाई को जारी किया था। यह भर्ती सात साल बाद आई है। ऐसे

आवेदनों की संख्या 10 लाख से ऊपर जाने की उम्मीद है। पहली बार यह भर्ती प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।


आयोग के सूत्रों का कहना है कि अगले साल जुलाई में चयन परिणाम देने की तैयारी है और यह तभी हो पाएगा जब आयोग इस साल प्रारंभिक परीक्षा करा ले। प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार कराने, केंद्र का इंतजाम करने व अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने में आयोग को कम से कम


दो माह लगेंगे।


केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया आवेदनों की संख्या फाइनल होने के बाद ही शुरू की जा सकेगी। प्रश्नपत्र भी अभ्यर्थियों की संख्या में हिसाब से प्रिंट कराए जाएंगे, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करना होगा।


आयोग के कैलेंडर में इस साल परीक्षाओं के लिए केवल आठ आरक्षित तिथियां शेष रह गईं हैं। इनमें सात सितंबर, पांच अक्तूबर, दो, छह, नौ व 30 नवंबर और सात व 21 दिसंबर की तिथि शामिल है। 28 अगस्त को आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी, ऐसे सात सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा


नहीं कराई जा सकेगी।


परीक्षा की व्यवस्थागत तैयारी में समय लग सकता है, ऐसे में पांच अक्तूबर की आरक्षित तिथि पर परीक्षा होने की उम्मीद बहुत कम है। सूत्रों का कहना है कि सब कुछ समय से हो गया तो नवंबर में परीक्षा करा ला जाएगी या फिर दिसंबर की दो आरक्षित तिथियों में किसी एक दिन परीक्षा कराई जा सकती है।


दूसरी ओर, आयोग प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का विज्ञापन अगस्त के दूसरे हफ्ते में जारी करने की तैयारी कर रहा है। अगर विज्ञापन समय से जारी हो गया कि प्रवक्ता भर्ती की भी प्रारंभिक परीक्षा इसी साल होने की उम्मीद है।