अमरोहा। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ के द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम ने बृहस्पतिवार को परिषदीय विद्यालय, पीएम श्री विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
टीम ने सबसे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनौरा का निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत 100 बालिकाओं के सापेक्ष सभी 100 बालिकाएं उपस्थित मिली, टीम के सदस्यों ने छात्राओं से बातचीत की एवं विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, मीना मंच, दैनिक उपयोग सामग्री के बारे में विस्तार पूर्वक बालिकाओं से जानकारी ली।
ये भी पढ़ें - योगी कैबिनेट के आज के महत्वपूर्ण फैसले, देखें
ये भी पढ़ें - कृपया ध्यान दें। : All AD(B)/DIOS/BSA/BEO
इसके बाद टीम ने गांधी इंटर कॉलेज धनौरा का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने मिड डे मील, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं देखीं। इसके बाद टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभराला, कंपोजिट विद्यालय खाईखेड़ा खादर एवं पीएमश्री विद्यालय करमलीपुर का भी निरीक्षण किया। टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला में लर्निंग बाय डूइंग की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया एवं बच्चों से विस्तार पूर्वक प्रयोगशाला में संचारित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जहां टीम को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।
टीम ने विद्यालय के प्रधान अध्यापकों को मिड डे मील की व्यवस्था, निपुण विद्यालय योजना, छात्राओं की उपस्थिति पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। आखिर में टीम के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विकासखंड जोया का भी निरीक्षण किया गया। टीम में उपनिदेशक संस्कृत प्रयागराज रामाज्ञा कुमार एवं विशेषज्ञ खंड शिक्षा अधिकारी राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ अशोक कुमार गुप्ता शामिल रहे। टीम के साथ बेसिक शिक्षा विभाग से जिला समन्वयक प्रशांत कुमार गुप्ता एवं मनोज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी गजरौला आरती गुप्ता एवं खंड शिक्षा अधिकारी धनौरा प्रकाश चंद्र मौजूद रहे।