08 August 2025

फर्जी विद्यालयों के खिलाफ मांगी सूचना

लखनऊ। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से उनके यहां के फर्जी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी सूची 15 जुलाई तक मांगी थी जिसे मात्र 22 जिले ही भेज पाए हैं। इससे नाराज बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह ने बाकि बचे जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व मंडलीय सहायन शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजकर 15 अगस्त तक इस कार्य को पूरा कर निदेशालय को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें - बीईओ व शिक्षामित्र भिड़े, हाथापाई