ECCE EDUCATOR: संपूर्ण जानकारी*
🎯 पिछले वर्ष ECCE एजुकेटर की 10,684 पदों की भर्ती आई थी जो अभी पूरी नहीं हुई हैं, कुछ जिलों में भर्ती पूरी हो गई हैं लेकिन कुछ जिलों के आवेदन अब भी हो रहे हैं।
🎯 साथ में 8,800 पदों पर भी भर्ती अगस्त माह में होनी हैं। सभी स्टूडेंट्स सक्रिय रहें, दोनों ही भर्तियों में आप शामिल हो सकते हैं।
🎯 भर्ती चाहें 10,684 पदों की हो या 8,800 पदों पर, जिस भी जिले में आवेदन प्रारंभ हो आप आवेदन कर दीजिए।
🎯 एक से अधिक जिलों में आवेदन कर सकते हैं, महिला के अलावा पुरुष भी आवेदन कर सकते हैं। बहुत से स्टूडेंट्स को कंफ्यूजन थी कि यह फॉर्म सिर्फ लड़कियां भर सकती हैं, ECCE EDUCATOR का फॉर्म लड़कियों के अलावा *लड़के भी भर सकते हैं।*
🎯 आवेदन के लिए सेवायोजन पोर्टल पर अपनी आईडी पहले से ही बना लें।
🎯 *पात्रता:*
1. 10th + 12th + NTT
OR
2. 10th + 12th + BA (Home Science)
3. यह भर्ती *हाई स्कूल और इंटर* के हिसाब से हो रही है ग्रेजुएट से इसका कोई मतलब नहीं है।
4. B.com & B.Sc या अन्य सभी स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं।
5. *अगर BA में होम साइंस नहीं है तो उसके स्थान पर NTT लग रहा है।*
6. *10th + 12th + NTT तीनों के परसेंटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी।*
🎯 ECCE EDUCATOR जिसकी वेकेंसी 2 अगस्त के बाद आने वाली है जिसमें ये डिप्लोमा मांगा गया है जिसमें आपके ही पंचायत में आपका चयन हो सकता है जिसका वेतन 10,330 रुपए होगा ये वेकेंसी एजुकेटर के नाम से आएंगी जिसमें आंगनबाड़ी में जो बच्चे (3 से 6 वर्ष) होते है उनको पढ़ाना होगा, बहुत ही अच्छी नौकरी है।