08 August 2025

61 स्कूलों में 15 अगस्त से बाल वाटिका शुरू करने की तैयारी

 बरेली। विलय के बाद जिले में जिन 112 विद्यालयों के भवन खाली हुए हैं, उनमें से 61 में 15 अगस्त से बाल वाटिका शुरू की जाएगी। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।




विद्यालयों का विलय करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया था कि कोई भी विद्यालय बंद नहीं होगा। खाली हो रहे भवनों में पांच से छह साल के बच्चों के लिए बाल वाटिका शुरू की जाएगी। इसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा।


*📌 पंजीकृत डाक की जगह लेगी स्पीड पोस्ट*
*https://www.updatemarts.com/2025/08/blog-post_161.html*

*📌 8वीं कक्षा के छात्र को पीटा फिर थूक चटवाया*
*https://www.updatemarts.com/2025/08/8_8.html*


अब जिले के 48 विद्यालयों के भवन आंगनबाड़ी के लिए सौंप दिए गए है। अन्य 13 विद्यालयों में भी बाल वाटिका शुरू करने की तैयारी है। शेष 51 विद्यालयों में भी जल्द ही बाल वाटिका शुरू होगी।

बीएसए संजय सिंह ने एक सप्ताह में खाली हुए विद्यालयों की साफ-सफाई, रंग-रोगन व मरम्मत सहित अन्य कार्य कराने के लिए कहा गया है।बीएसए ने बताया कि बच्चों के लिए आवश्यक खेलकूद सामग्री, स्टेशनरी, पेंसिल, कलर, फोम वाली दरी आदि भी कंपोजिट ग्रांट से खरीदी जाएगी। 15 अगस्त को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के माध्यम से यहां पर ध्वजारोहण कराया जाएगा।