14 August 2025

47 शिक्षकों के बदले गए स्कूल




सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में सरप्लस 47 शिक्षकों के स्कूल बदल गए हैं। एक सप्ताह के अंदर नए विद्यालय में जॉइनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय में 30 नौनिहालों पर एक शिक्षक की तैनाती का नियम है।



इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक की तैनाती की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। छात्र संख्या की समीक्षा में मालूम हुआ कि तमाम शिक्षक सरप्लस है। 



इन शिक्षकों को स्वेच्छा से खुद ही हटने की अपील की गई थी। शिक्षकों ने रिक्त विद्यालयों की सूची में अपने मनपसंद विद्यालयों का विकल्प दिया था। शासन स्तर से आई सूची में 47 शिक्षकों के स्कूल बदल गए है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक नये विद्यालय में जल्द जॉइनिंग कर बीईओ को सूचित करें।