14 August 2025

नौ महीनों में भारतीय शिक्षण संस्थानों पर दो लाख साइबर हमले

 



नई दिल्ली। भारतीय शिक्षण संस्थानों पर लगातार साइबर हमले हो रहे हैं। पिछले नौ महीने में दो लाख से अधिक साइबर हमले हुए है, जबकि करीब चार लाख डाटा में सेंधमारी की कोशिश की गई है। यह खुलासा, साइबरपीस फाउंडेशन के अध्ययन में हुआ है।

ये भी पढ़ें - 13 विषयों में प्रवक्ता की भर्ती शुरू, कई में फंसा पेच: भौतिक विज्ञान में हैं सर्वाधिक पद

ये भी पढ़ें - कृषि विश्वविद्यालयों में आधे से अधिक पद हैं रिक्त

ये भी पढ़ें - एपीएस भर्ती 2010: आयोग अफसरों के खिलाफ साढ़े चार साल बाद जांच की अनुमति

इस अध्ययन का मकसद, उच्च शिक्षण संस्थानों, छात्रों, शिक्षकों समेत कर्मियों को अधिकारिक ईमेल, डाटा को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना है। साइबर पीस फाउंडेशन के महत्वकांक्षी ई-कवच पहल के तहत डेलनेट, रीसिक्योरिटी और ऑटोबोट इन्फोसेक के सहयोग से साइबर खतरों और डिजिटल जोखिमों की तलाश 'नामक अध्ययन किया गया है।