मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ:
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर सभी विद्यालयों में बच्चों को मीठा और रुचिकर भोजन जैसे लड्डू, हलवा, खीर आदि वितरित कराने के निर्देश जारी किए हैं। यह व्यवस्था पी.एम. पोषण योजना के अंतर्गत की जाएगी।
निर्देशों के अनुसार, इस राष्ट्रीय पर्व पर छात्रों को विशेष भोजन उपलब्ध कराना सभी विद्यालयों की जिम्मेदारी होगी और शासन के आदेशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करना होगा।
इसके अतिरिक्त, यूपी डेस्को, लखनऊ को भी निर्देश दिए गए हैं कि 15 अगस्त, 2025, जो कि राष्ट्रीय अवकाश है, के दिन भी MDM (मध्याह्न भोजन) से संबंधित IVRS कॉल प्रेषित की जाए, ताकि उस दिन के भोजन वितरण की जानकारी दर्ज हो सके।
अर्थात, इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन भी विद्यालयों को MDM कॉल प्राप्त होगी और रिपोर्ट देनी होगी।गी।