रुपईडीह, गोंडा-बहराइच मार्ग पर बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में स्कूल जा रहे शिक्षक निर्मल कुमार भारती और शिक्षामित्र सतीश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दोनों गोंडा के जानकीनगर में परिवार के साथ रहते हैं और प्रतिदिन बाइक से बहराइच के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने जाते हैं। घटना उस समय हुई जब इटियाथोक थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा माफी के पास, विपरीत दिशा से आ रही कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों शिक्षक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - इंचार्ज हेडमास्टर विशेष✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय
ये भी पढ़ें - स्कूल में दौड़ के बाद 15 वर्षीय छात्र गश खाकर गिरा, मौत
राहगीरों ने घायल शिक्षकों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज गोंडा पहुंचाया और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए लखनऊ रेफर किया। निर्मल कुमार भारती का इलाज जिले के एक निजी अस्पताल में, वहीं सतीश पांडेय का इलाज लखनऊ के निजी अस्पताल में चल रहा है।
इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल राय के अनुसार, दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं। मामले की तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घटना की खबर मिलते ही शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री अमित मिश्रा, शिक्षामित्र कर्मचारियों के मंडल अध्यक्ष उमेश प्रताप मिश्रा समेत कई शिक्षक नेता मेडिकल कॉलेज पहुँचे और घायलों के हालचाल लिए तथा उनके इलाज की जानकारी जुटाई.
ये भी पढ़ें - प्राथमिक विद्यालय की छत पर बैठा दिखा तेंदुआ