14 August 2025

आय से अधिक संपत्ति में पूर्व बीएसए पर मुकदमा

 

वाराणसी, । उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी इकाई ने वाराणसी के पूर्व बीएसए जय सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया है। उनके पास एक करोड़ 21 लाख 61 हजार 921 रुपये की संपत्ति अधिक मिली है।



शासन की ओर से तीन जून 2022 को जांच के लिए निर्देश मिला था। इस क्रम में पूर्व बीएसए जय सिंह के खिलाफ उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी इकाई ने जांच शुरू की। फतेहपुर जिले के बसंत खेड़ा निवासी जय सिंह के खिलाफ खुली जांच में पाया गया कि वह लोक सेवक के रूप में कार्यरत रहते हुए अपनी आय के सभी ज्ञात एवं वैध श्रोतों से कुल 1 करोड़ 05 लाख 61 हजार 334.5 रुपये अर्जित की।


जबकि इस अवधि में इनकी ओर से कुल 2 करोड़ 27 लाख 23 हजार 256 रुपये खर्च किया गया। इस प्रकार जय सिंह अपनी आय के सापेक्ष 1 करोड़ 21 लाख 61 हजार 921 रुपये अधिक खर्च किया। जय सिंह वाराणसी में 2019 में बीएसए थे। इस

समय सेवानिवृत्त हो चुके हैं।


सोनभद्र के पूर्व एआरटीओ पर भी केस : उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी इकाई ने सोनभद्र के पूर्व एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण शंकर राय पर भी आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ 14 दिसंबर 2022 को शासन ने जांच का आदेश दिया था। जांच में सामने आया कि लोक सेवक के रूप में कार्यरत रहते हुए वैध तरीके से आय 4 करोड़ 60 लाख 57 हजार 354 रुपये थी। जबकि कुल 6 करोड़ 82 लाख 41 हजार 761 रुपये व्यय पाय गया। इस तरह 2 करोड़ 21 लाख 84 हजार 407 रुपये की आय अधिक मिली। प्रवीण शंकर राय बलिया के सोहावं के निवासी हैं। वह रिटायर हो चुके हैं।