11 August 2025

माध्यमिक शिक्षक आज देंगे धरना, पुलिस बल की तैनाती

 

 

शिक्षा मंत्री के आवास का 22 अगस्त को घेराव

शिक्षकों के दूसरे संगठन ने ऑफलाइन स्थानांतरण का आदेश 20 अगस्त तक जारी नहीं जाने पर 22 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेगा। इसका ऐलान अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने किया।



लखनऊ, । अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले न किये जाने से नाराज शिक्षक सोमवार को पार्क रोड स्थित निदेशालय पर धरना देंगे।


उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा का कहना है कि अपर निदेशक समेत अन्य अधिकारियों ने 31 जुलाई तक स्कूलों के 1500 शिक्षकों का आफलाइन स्थानान्तरण आदेश जारी करने का आश्वासन दिया था। अभी तक तबादला सूची जारी नहीं किये जाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। वहीं, विधान सभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने की वजह से निदेशालय के अधिकारियों ने धरने को टालने के लिये अपर पुलिस आयुक्त (मध्य) से पुलिस की मांग की है। पुलिस ने माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को धरने के लिए टेंट लगाने और मंच बनाने से रोका। पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में रविवार रात को ही पुलिस और पीएस बल तैनात कर दिया गया है।