नई दिल्ली। आज संसद का सत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के महत्वपूर्ण प्रस्तुतीकरण के साथ शुरू होगा, जिसमें वे लोकसभा में नया आयकर विधेयक पेश करेंगी। यह विधेयक लोकसभा की प्रवर समिति की ओर से अनुमोदित किया गया है।
सांसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि नया विधेयक समिति की सिफारिश पर 285 संशोधनों के साथ शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद संजय पांडा की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति ने इन संशोधनों को मंजूरी दे दी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह नया आयकर विधेयक देश के कर ढांचे में कई बदलाव लाने वाला है और इससे आम नागरिकों व उद्यमियों को नई राहत मिलने की उम्मीद है। विधेयक के पारित होने के बाद, सरकार आयकर व्यवस्था को और सरल और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी।