पहली बार आयकर रिटर्न भरते वक्त सही फॉर्म का चयन करें
आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तिथि धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। आप चाहे वेतनभोगी हों, छोटे कारोबारी हों, या फ्रीलांसर, पहली बार रिटर्न दाखिल करना मुश्किल लग सकता है। खासकर तब जब इस बात को लेकर असमंजस हो कि उन्हें कौन सा आईटीआर फॉर्म भरना है या कौन सी कर व्यवस्था के साथ जाना चाहिए। इसलिए रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए, आयकर विभाग ने पहली बार करदाताओं के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पहली बार आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों के लिए यहां जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं...