लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को कीट पतंगों की जैव विविधता के प्रति संवेदनशील बनाने को डब्ल्यूडब्ल्यूजीसी जागरूकता कार्यक्रम होगी। सभी बोर्ड के कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थी निःशुल्क नामांकन कर सकते हैं। इन्हें वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर की ओर से ई-लर्निंग सामाग्री उपलब्ध करायी जाएगी। academy.wwfindia.org/wildwisdom पर नामांकन करें।