11 August 2025

माध्यमिक स्कूलों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम


लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को कीट पतंगों की जैव विविधता के प्रति संवेदनशील बनाने को डब्ल्यूडब्ल्यूजीसी जागरूकता कार्यक्रम होगी। सभी बोर्ड के कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थी निःशुल्क नामांकन कर सकते हैं। इन्हें वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर की ओर से ई-लर्निंग सामाग्री उपलब्ध करायी जाएगी। academy.wwfindia.org/wildwisdom पर नामांकन करें।