08 September 2025

पीईटी : 31 सॉल्वर गिरफ्तार, देवरिया में अभ्यर्थी पहले निकला तो दो पर केस

लखनऊ, विसं। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में 31 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है।



प्रयागराज में तीन, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, जालौन, लखनऊ, मथुरा, मिर्जापुर व सहारनपुर में दो-दो,आगरा, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गौतमबुद्ध नगर, गाजीपुर, हापुड़, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, संत रविदास नगर, शाहजहांपुर-वाराणसी, लखनऊ में एक-एक को पकड़ा गया है। इन पर केस दर्ज कराया गया है। पीईटी 48 जिलों के 1479 केंद्रों पर हुई । इनमें 76.70% अभ्यर्थी उपस्थित रहे । करीब 5.90 लाख ने परीक्षा छोड़ दी।


मिर्जापुर में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। राजकीय इंटर कॉलेज से प्रयागराज का एक युवक और सुंदर मुंदर बालिका इंटर कॉलेज से लालगंज का एक युवक पकड़ा गया। रामपुर कारखाना (देवरिया) में ओएमआर शीट जमा कर एक अभ्यर्थी तबीयत खराब होने का हवाला देकर केंद्र से बाहर निकल गया।


इस संबंध में कक्ष निरीक्षक अवधेश सिंह और सुरेंद्र प्रसाद पर केस दर्ज किया गया है।


सहारनपुर में पीईटी के लिए केंद्र पर आए अभ्यर्थी का आधार कार्ड और एडमिट कार्ड में नाम अलग-अलग मिले। अकबरपुर के रमाबाई डिग्री कालेज में पीईटी परीक्षा में दूसरी पाली में नकलची पकड़ा गया। उरई में बीकेडी एल्ड्रिच स्कूल में धर्मेंद्र कुमार, जालौन बालिका कॉलेज में प्रयागराज का अजीत दूसरे के जगह परीक्षा देते पकड़ा गया।