08 September 2025

543 बेसिक शिक्षकों का वेतन अटका

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के 543 पुरुष /महिला शिक्षक जहां स्वेच्छा से अंतरजनपदीय (जिले से बाहर) स्थानांतरण पाने पर खुश थे, वहीं अब वह ढाई महीने से तैनाती नहीं मिलने से परेशान हैं। तैनाती नहीं मिलने से उनका जून से अब तक का वेतन अटका है। इससे उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। किसी की ईएमआई प्रभावित हो रही है, तो किसी को बच्चों की फीस आदि जमा करने में व्यवधान हो रहा है। शिक्षकों की

मांग है कि जल्द से जल्द तैनाती दी जाए, जिससे उनका वेतन निर्गत हो सके।


बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने जून माह में 543 शिक्षकों का स्वेच्छा से अंतरजनपदीय स्थानांतरण किया था। स्थानांतरण आदेश जारी किए जाने के बाद सचिव ने स्थानांतरण पाए शिक्षकों को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए थे। जिस जिले में संबंधित शिक्षक तैनात थे।