08 September 2025

टीईटी आदेश के विरोध में सोमवार को बाइक रैली निकालेंगे शिक्षक

 

मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने नगर क्षेत्र विद्यालय पर बैठक कर सोमवार को होने वाली विशाल बाइक रैली को सफल बनाने की रणनीति बनाई। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने टीईटी के विरोध में 8 सितंबर सोमवार को बाइक रैली का फैसला सुनाया।




 रैली को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यरत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता न केवल उनके भविष्य और आजीविका को संकट में डालेगी बल्कि शिक्षा प्रणाली की स्थिरता और गुणवत्ता पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। जिलामंत्री एमपी सिंह ने कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया जाएगा कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति तत्कालीन नियमों और योग्यता के अनुसार हुई हैं उन्हें नई नियम के आधार पर अयोग्य ठहराना न्यायोचित नहीं है। जिला संरक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि सरकार इस विषय पर संगठन के प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रेष्ठ नीतिगत समाधान निकाले। बैठक में हरिओम दुबे, केपी सिंह, हरगोविंद चौहान, गौरव पांडेय, महेश आर्य डाॅ. आलोक शाक्य, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।