08 September 2025

पीटीएम में बायोमेट्रिक हाजिरी के बारे में किया जाएगा जागरूक



लखनऊ। प्रदेश के सभी स्कूलों में माता-पिता और अध्यापकों की संयुक्त बैठक (पीटीएम) में बच्चों की अनिवार्य बायोमेट्रिक के बारे में जानकारी दी जाएगी। जहां आधार कार्ड अपडेट करने की जरूरत होगी, वहां शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में ही इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि अभिभावकों/अध्यापकों की पीटीएम में भागीदारी बढ़ाने और बच्चों को बायोमेट्रिक हाजिरी में अनिवार्यता के लिए जागरूक करने के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक हाजिरी के बारे में पूरे प्रदेश भर के स्कूलों में जानकारी दी जाएगी। यदि अनिवार्य बायोमेट्रिक के लिए विद्यालय में आधार रिफाइज करने की जरूरत है तो विभाग से संपर्क कर शिविर लगाया जाएगा।