बागपत। घिटौली के संविलियन विद्यालय में प्रधानाध्यापक विष्णुदत्त शर्मा पिछले 33 साल से पिता बाबूराम शर्मा की जगह मृतक आश्रित में नौकरी करते रहे, मगर वह कभी शिक्षक रहे ही नहीं। यह बीएसए गीता चौधरी की जांच में सामने आया है और उसके आधार पर अब विष्णुदत्त शर्मा की सेवा समाप्त कर दी गई है।
पिलाना निवासी विष्णुदत्त शर्मा की नियुक्ति 31 दिसंबर 1991 को मृतक आश्रित में प्राथमिक विद्यालय जानी मेरठ में सहायक अध्यापक के रूप में हुई थी। वहां पदोन्नति होने पर पंद्रह साल पहले घिटौली के संविलियन विद्यालय आ गए। उनके खिलाफ पिलाना के श्यामसुंदर व जगवीर ने शिकायत दी कि विष्णुदत्त के पिता कभी शिक्षक नहीं रहे।