प्रयागराज। पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 के लगभग 210 पदों पर भर्ती के लिए 12 अक्तूबर को प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में गुरुवार को बैठक हुई। सभी जिलों के नोडल अधिकारी, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। आवेदन करने वाले 6,26,387 अभ्यर्थियों के लिए सभी 75 जिलों में 1435 केंद्र बनाए गए हैं।
प्रयागराज में 67 केंद्रों पर 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए पहली बार अंतरीक्षकों को दो स्तर (जिला और परीक्षा केंद्र) पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले अंतरीक्षकों को केवल परीक्षा केंद्र के स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाता था। पिछले साल 22 दिसंबर को पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 75 जिलों के 1331 केंद्रों पर कराई गई थी। अभ्यर्थियों की संख्या तकरीबन 50 हजार बढ़ने के कारण 104 केंद्र बढ़ाए गए हैं।