गोंडा जिले के कंपोजिट विद्यालय में महिला शिक्षक के साथ हुई मारपीट की घटना ने शिक्षा जगत को झकझोर दिया है�। शुक्रवार को नवाबगंज के हरिवंशपुर विद्यालय में दो लोगों ने स्कूल में घुसकर शिक्षिका से लाठी-डंडों, लात-घूंसे और गाली-गलौज के साथ मारपीट की, बाल पकड़कर खींचा और विद्यालय का रजिस्टर भी फाड़ दिया�।
घटना का विवरणपीड़ित शिक्षिका सुधा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी लक्ष्मी पत्नी रामनारायण और दीनानाथ विद्यालय में आ धमके। दोनों ने पुराने गांव के विवाद को लेकर गाली-गलौज किया और विरोध पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान स्कूल का रजिस्टर भी फाड़ा गया और जान से मारने की धमकी दी गई�।पुलिस की कार्रवाईशिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों – एक महिला सहित – के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी�।शिक्षा जगत में रोषइस तरह की घटनाएं स्कूल परिसर की सुरक्षा और शिक्षकों के सम्मान के सवाल खड़े कर रही हैं। अक्सर शिक्षक और छात्र विद्यालय में सुरक्षित महसूस नहीं करते—गोंडा में पहले भी शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें प्रशासन ने कार्रवाई की है