नई दिल्ली, । निर्वाचन आयोग ने ईवीएम से पहले डाक मतपत्रों की गिनती पूरी करने का फैसला किया है। यह फैसला आगामी बिहार विधानसभा से लागू होगा।
आयोग ने कहा, अभी डाक मतपत्रों की गिनती आठ बजे और ईवीएम के मतों की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होती है। डाक मतपत्रों की गिनती के चरण की परवाह किए बगैर ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती जारी रह सकती थी। डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने से पहले ईवीएम की गिनती पूरी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। अब ईवीएम की गिनती के अंतिम दो दौर उस केंद्र पर डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ही शुरू किए जा सकेंगे।