26 September 2025

सरस्वती और शिक्षक श्री पुरस्कार फिर शुरू होगा

लखनऊ, विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों को अब फिर से सरस्वती सम्मान व शिक्षक श्री सम्मान मिलेगा। वर्ष 2019 में अंतिम बार यह पुरस्कार बांटे गए थे। उसके बाद पिछले पांच वर्ष से यह नहीं बांटे गए। शिक्षक लगातार इसे बांटने की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।



उन्होंने अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक में निर्देश दिए कि इसकी कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत की जाए। राष्ट्रीय शिक्षक नीति 2020 अंतर्गत मूल्यांकन समिति का गठन किया जाए। जो पारदर्शी ढंग से पात्र शिक्षकों का चयन सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कारों के लिए कर सकें। वहीं राजकीय व एडेड डिग्री कॉलेजों की तरह ही विश्वविद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों को भी कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे करीब सात हजार कर्मचारियों और पांच हजार शिक्षकों को लाभ होगा। उन्होंने विश्वविद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर का सख्ती से पालन किए जाने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर शैक्षिक सत्र पटरी से न उतरे। शैक्षिक कैलेंडर नहीं मानने पर संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी शासन स्तर पर तय की जाएगी।