नई दिल्ली, राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर से यू.पी. महिला शिक्षक संघ की सार्थक मुलाकात हुई। संघ ने TET प्रकरण और सुप्रीम कोर्ट के 1 सितंबर 2025 के भूतलक्षी निर्णय, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए पुनः TET अनिवार्यता और दो वर्षीय समयसीमा निर्धारित की गई, पर चर्चा की। केंद्र सरकार के 2017 के RTE संशोधनों और शिक्षण गुणवत्ता उन्नयन के निर्णय के भूतलक्षी प्रभावों, विशेष रूप से 2 लाख शिक्षकों की सेवा समाप्ति के संकट को रेखांकित किया गया। संघ ने माननीय अध्यक्ष से सक्रिय हस्तक्षेप का अनुरोध किया। श्रीमती रहाटकर ने सहृदयता से सुनकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता का आश्वासन दिया।
यह मुलाकात महिला शिक्षकों के सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
#सुप्रीमकोर्ट #टीईटी #उत्तर_प्रदेश #BJP4IND #यूपी #सेवासमाप्ति